चर्च में आज जलेंगी बैंगनी मोमबत्तियां, देंगी शांति का संदेश

क्रिश्चियन समाज 20 दिसंबर को प्रभु यीशु के आगमनकाल का चौथा रविवार मनाएगा। शहर के नौ कैथोलिक चर्च में बैंगनी मोमबत्तियां जलाकर स्वर्गदूतों का शांति का संदेश दिया जाएगा। पवित्र मिस्सा और विशेष प्रार्थना भी होगी। रेड चर्च में सुबह 7 बजे, 8.30 और शाम 5.30 बजे आयोजन होंगे।

इंदौर क्रिश्चियन मीडिया फोरम के बीए अलवारिस ने बताया यीशु के आगमन से पहले आने वाले सभी चार रविवारों का विशेष महत्व है। 24 को पांचवें व अंतिम रविवार को प्रभु यीशु ख्रीस्त की ज्योति और निर्मलता की सफेद मोमबत्ती जलाई जाएगी। प्रोटेस्टेंट समाज के प्रेस बिटेरियन चर्च मसीही मंदिर में भी ज्योति की आराधना होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3amNDtM

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चर्च में आज जलेंगी बैंगनी मोमबत्तियां, देंगी शांति का संदेश"

Post a Comment