पुलिस ने रोकी कार तो व्यवसायी ने दी गालियां, बोला- अभी परेड करा दूंगा

पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वाहन चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों और एक व्यवसायी के बीच गुरुवार रात तीखी बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि व्यवसायी ने मंत्री, आईजी समेत कई रसूखदारों का नाम लेकर पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया। गालियां देते हुए कहा कि अभी यहीं परेड करवा दूंगा। व्यवसायी का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने बगैर वजह बताए कार रुकवा ली और कॉलर पकड़ ली। मुझे जल्दी अस्पताल पहुंचना था, इसके बाद भी मुझे रोक लिया गया। ये वाकया गुरुवार रात 8 बजे पुराने पुलिस कंट्रोल के सामने हुआ। ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ यहां वाहन चैकिंग कर रहा था।

तभी वहां से गुजर रही एक कार को हाथ देकर रोका गया। चालक ने कार थोड़ी आगे बढ़ाई तो पुलिसकर्मी ने स्टेयरिंग पकड़ लिया। ये कार व्यवसायी सुमित अग्रवाल की थी। सुमित ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उनकी कॉलर पकड़ ली। मुझे जल्दी अस्पताल पहुंचना था। कहने के बाद भी पुलिस ने नहीं सुना और बदतमीजी की। इससे नाराज सुमित कार से बाहर निकले और उक्त पुलिसकर्मी से अभद्रता करने देने लगे। मंत्री, आईजी और अन्य राजनेताओं का हवाला देते हुए सुमित ने स्टाफ की परेड कराने तक की धमकी दे दी।

सीट बेल्ट नहीं लगाए थे, इसलिए रोका
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी उन्हें गाली न देने की समझाइश देते सुनाई दे रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने कॉलर पकड़ने की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि सुमित ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, इसलिए उन्हें रोका गया। इस बहस के दौरान कुछ देर तक ट्रैफिक जाम के हालात भी बन गए। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुमित अग्रवाल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37z6oqL

Share this

0 Comment to "पुलिस ने रोकी कार तो व्यवसायी ने दी गालियां, बोला- अभी परेड करा दूंगा"

Post a Comment