सुबह नाग बाबा का शृंगार, शाम को हुई आतिशबाजी

नाग दीपावली पर शनिवार को दामखेड़ा स्थित नाग मंदिर में बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। सुबह अभिषेक के बाद चोला शृंगार हुआ। शाम को आरती के बाद आतिशबाजी कर नाग दीपावली मनाई गई। मंदिर समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कोरोना प्रभाव के चलते श्रद्धालु मास्क पहनकर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। दिनभर श्रद्धालु पहुंचते रहे।
नाग मंदिर में हुई काकड़ा आरती
महेश्वर | नाग दिवाली पर पांचवाड़ी स्थित नाग मंदिर में शनिवार रात 8.30 बजे काकड़ा आरती का आयोजन हुआ। नाग देवता की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। आरती के बाद हलवा प्रसादी बांटी गई। नाग मंदिर सेवा समिति के पं. कार्तिक जोशी, पार्षद राजू सोनी, मदन पाटुद, नरेंद्र राठौड़, गोपाल ताम्रकर, बंटी दुबे, महेंद्र वर्मा आदि श्रद्धालु शामिल हुए।

ओंकार टेकड़ी के भीलटदेव मंदिर में जलाए 551 दीपक

भगवानपुरा | ओंकार टेकड़ी स्थित भीलटदेव मंदिर में नाग दीवाली पर शनिवार शाम को 551 दीपक जलाए। परिसर को पताकाओं से सजाया। सुबह बाबा का चोला बदला। रात को महाआरती के बाद आतिशबाजी हुई। हलवे की प्रसादी बांटी गई। पिपल्याबावड़ी के नाग मंदिर में भी दिनभर श्रद्धालु पहुंचते रहे।

कलश यात्रा से कठोरा में नवकुंडीय महायज्ञ शुरू, 30 दंपतियों ने दी आहुतियां

कसरावद | नर्मदा तट के ग्राम कठोरा में श्री लक्ष्मीनारायण नवकुंडीय महायज्ञ शनिवार से शुरू हुअा। तट पर मां नर्मदा का पूजन व दुग्धाभिषेक कर आरती की गई। इसके बाद गांव की बालिकाएं व श्रद्धालुओं ने नर्मदा जल भरकर कलश यात्रा निकाली। नर्मदे हर के जयघोष से गांव गूंज उठा। गोविंद यादव, महेंद्र यादव, शेरू यादव, महेश यादव आदि ने बताया महायज्ञ को लेकर संतश्री 1008 नानकदासजी महाराज के समाधि स्थल परिसर में पिछले 15 दिनों से तैयारी चल रही थी। कलश यात्रा के बाद 9 दिन चलने वाले यज्ञ की शुरूआत हुई। इसमें 30 दंपती शामिल हुए। ग्रामीणों ने बताया इससे पहले 1964 में यहां श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ हुआ था।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nag Baba's decoration in the morning, fireworks in the evening


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34L8tzx

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सुबह नाग बाबा का शृंगार, शाम को हुई आतिशबाजी"

Post a Comment