मास्क बांटकर लोगों को किया जागरुक, कहा- यह लगाना जरूरी

चैंबर्स ऑफ काॅमर्स के नेतृत्व में कोविड 19 में सुरक्षा व जागरुकता के लिए सोमवार को श्रीकृष्ण तिराहे पर एसडीएम सत्येंद्रसिंह व नपा सीएमओ प्रियंका पटेल ने 11 हजार 1111 मास्क वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। यहां एसडीएम ने लोगों को मास्क देते हुए कहा कि खुद व परिवार की चिंता करते हुए मास्क लगाए और पांच फीट दूरी से रहे। इससे संक्रमण नहीं होगा। लोग महामारी के प्रति अब गंभीर नहीं है। इसके चलते दोबारा मरीज बढ़ने लगे हैं।

विदेशों में आधुनिक संसाधनों के बावजूद लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि शहर में लोग जागरुक हो रहे हैं। पिछड़ी बस्तियों में कोरोना पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोग बिना मास्क से बाहर घूमते हैं। यह खतरनाक है।

कामर्स के सदस्य विनोद जैन, बसंत अग्रवाल व नरेंद्रसिंह चावला ने बताया कि शहर की निचली बस्तियों में भी मास्क बांटेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान, अस्पताल सहित अन्य जगह पर भी मास्क दिए जाएंगे। लोगों को महामारी के बारे में बचाव की जानकारी दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Made people aware by distributing masks, said- it is necessary to apply


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aPodoU

Share this

0 Comment to "मास्क बांटकर लोगों को किया जागरुक, कहा- यह लगाना जरूरी"

Post a Comment