नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस, कोर्ट ने एसपी से मांगा स्पष्टीकरण

हत्या की घटना के 6 माह बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने के मामले में मप्र हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने अप्रसन्नता जाहिर की है।

मृतक सिकंदर सिंह लोधी के भाई श्रीकृष्ण नरवरिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले में एसपी से फिर से शपथ पत्र पर फिर से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने कहा - एसपी अमित सांघी ने बताया कि जांच सीआईडी को सुपुर्द कर दी गई है। जबकि प्रथम दृष्टया मामला उतना जटिल प्रतीत नहीं होता कि इसमें सीआईडी को शामिल किया जाए।

ऐसे मामलों में सीआईडी को शामिल करने से मप्र पुलिस की क्षमता का जरुर पता चलता है। मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर वाले सप्ताह में की जाएगी। 13 मई को सिकंदर लोधी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कुल 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की।

जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए मृतक के चचेरे भाई ने याचिका दायर कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K1EPy6

Share this

0 Comment to "नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस, कोर्ट ने एसपी से मांगा स्पष्टीकरण"

Post a Comment