यह सीमेंट का गोदाम नहीं, गंदगी के बीच रखा नमक है

शुक्रवार को गंदगी के बीच बन रहे नमक व तेल के एक गोदाम पर प्रशासन की टीम ने छापा मारा। पालदा में फेयर एंड सॉल्ट और बसंत ऑयल फर्म पर जांच के लिए पहुंची थी। यहां गंदगी के बीच नमक व तेल रखा हुआ था।

फेयर डील फॉर्म से 13 सैंपल लिए गए और ₹2 लाख 35 हजार कीमत का 6730 किलो नमक जब्त किया। वहीं श्री बसंत ऑयल से 5 सैंपल लिए। 95800 कीमत का 880 लीटर तेल ₹जब्त किया।

अपर कलेक्टर ने बताया कि अनहाईजीनिक स्थिति में यह सामान रखा था। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It is not a cement warehouse, a salt placed in the middle of the dirt


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37XdEgs

Share this

0 Comment to "यह सीमेंट का गोदाम नहीं, गंदगी के बीच रखा नमक है"

Post a Comment