लाइव प्रसारण के बीच पांच मिनट बंद रही आवाज

कृषि उपज मंडी में दोपहर 1 बजे रायसेन में आयोजित किसान महासम्मेल का वर्चुअल लाइव प्रसारण स्क्रीन पर किसानों ने देखा-सुना। प्रशासन द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में आए किसानों को मास्क का वितरण किया। इस दौरान मंडी बंद रखी। उपज लेकर आएं किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लाइव सुना। लाइव प्रसारण के दौरान जब मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे तो बीच में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 5 मिनट तक भाषण नहीं सुन सकें। तो बीच में एक मिनिट के लिए लाइव प्रसारण की जगह समाचार का प्रसारण हुआ। किसान सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री बंशीलाल राठौर, मंडल भाजपा अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार एमएल वर्मा, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष आशीष सारड़ा सहित भाजपा नेता व किसान उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Voice stopped for five minutes between live broadcasts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ms0EEI

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लाइव प्रसारण के बीच पांच मिनट बंद रही आवाज"

Post a Comment