हाथ ठेला गाड़ी पर बाइक व रसोई गैस सिलेंडर रखकर किया विरोध

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित बढ़ती महंगाई व किसानों के मुआवजे में भेदभाव के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने धरना दिया। कांग्रेसियों ने मोटरसाइकिल और रसोई गैस सिलेंडर को ठेलागाड़ी में रखकर विरोध-प्रदर्शन कर रैली के रूप में सेमलिया रोड चौराहे पर पहुंच कर सभा की।
अभा कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नामली में विरोध प्रदर्शन किया। नारे लगाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा, पंकज राठौड़, सुशील नागर, तूफानसिंह सोनगरा, दिलीप चौधरी, श्रीनाथ योगी, दिलीपसिंह सोलंकी, कारूलाल धाकड़, कपिल कुमावत, नितिश अग्रवाल, बलराम जाट, दिलीप जोगचन्द, गोपाल जोगचन्द, धर्मेंद्र सोलंकी, अभिषेक शर्मा, चैनसिंह गुर्जर, राजेश चौहान, अजय कुमावत सहित अन्य मौजूद थे।
सरकार की तीन नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का तीन घंटे मौन विरोध
रतलाम | महंगाई, किसान और जन विरोधी भाजपा सरकारी नीतियों के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस तीन घंटे मौन प्रदर्शन कर विरोध जताया। शहर, ब्लॉक-तीन और शहर महिला कांग्रेस ने गांधी उद्यान में तथा ब्लॉक एक व चार ने गांधीनगर, आंबेडकर हाॅल के सामने गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष महेंद्र कटारिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीन अध्यक्ष बसंत पंड्या, विजय चौहान महिला, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यास्मीन शेरानी, आदिति दवेसर, महीप मिश्रा, फतेहलाल कोठारी, हितेश पैमाल, राकेश झालानी, संजय चौधरी, राजेश प्रजापत, गोपाल चंदवाड़िया, आनंदीलाल चौहान आदि उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nGH5tW
0 Comment to "हाथ ठेला गाड़ी पर बाइक व रसोई गैस सिलेंडर रखकर किया विरोध"
Post a Comment