मां को देखने अहमदाबाद गई बेटी की तबीयत बिगड़ी, रिपोर्ट पॉजिटिव, इलाज के दौरान मौत

90 वर्षीय बीमार मां को देखने अहमदाबाद गई बेटी की वहां तबीयत बिगड़ गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुछ दिन बाद मौत हो गई। मल्हारगंज निवासी आशा अशोक कुमार जैन (62) की मां कमलाबाई अहमदाबाद में रहती हैं।
उनको हार्ट संबंधी परेशानी थी। इंदौर से वे 8 दिसंबर को बेटे अंकित अौर उज्जैन से बहन को लेकर कार से अहमदाबाद रवाना हुईं। आशा जैन के देवर सतीश जैन ने बताया सभी लोग यहां बिलकुल ठीक थे। जब वे अहमदाबाद पहुंचीं तो उनकी तबीयत खराब हो गई।
सर्दी-खांसी शुरू हुई। बड़ी मुश्किल से एक परिचित डॉक्टर की मदद से अस्पताल में एडमिट करवाया। मंगलवार रात को सांस लेने में दिक्कत हुई। रात को ही डॉक्टरों ने मृत कर घोषित कर दिया। देवर ने कहा संभवत: रास्ते में या वहां जाकर संक्रमित हुईं हैं। उन्होंने कहा भाभी (आशा जैन) का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में किया गया। बेटे अंकित की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LICmtw
0 Comment to "मां को देखने अहमदाबाद गई बेटी की तबीयत बिगड़ी, रिपोर्ट पॉजिटिव, इलाज के दौरान मौत"
Post a Comment