1 हजार हितग्राहियों के लिए मिली 8.32 करोड़ की राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत एक हजार नए आवासों के लिए प्रथम किश्त की राशि आ चुकी है। यह राशि बुधवार से हितग्राहियों के खाते में सीधे ही भेजी जाएगी। खाते में राशि भेजे जाने को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने भी लोगों से इसके लिए किसी भी व्यक्ति को रिश्वत ने देने की बात कही है। गौरतलब है कि पूर्व में खातो में राशि डाले जाने को लेकर कई हितग्राहियों ने पार्षद एवं अन्य लोगों द्वारा 25 से 30 हजार रुपए के रिश्वत लिए जाने की शिकायतें सामने आई थीं।
निकाय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 हजार नए हितग्राहियों की सूची तैयार की थी। सूची के सर्वे के बाद राशि स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजी गई थी।
कल से हितग्राहियों के खाते में होगा ट्रांसफर
पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने बताया कि शासन द्वारा शहर के लिए इन हितग्राहियों के लिए 8.32 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। अब यह राशि बुधवार से हितग्राहियों के खाते में आएगी। फिलहाल प्रथम किश्त के रूप में राशि जारी की जा रही है। इस राशि से हितग्राही द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने के बाद सर्वे के बाद दूसरी किश्त की राशि डाली जाएगी।
पूर्व में रिश्वत मांगे जाने के मामले आए थे सामने
पूर्व में आवास योजना की किश्त हितग्राहियों के खाते में डलवाए जाने को लेकर रिश्वत मांगे जाने के मामले सामने आए थे। इसकी शिकायत हितग्राहियों ने की थी। जिसके चलते पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने लोगों से कहा है कि वे इस किश्त के लिए किसी को रिश्वत न दे, राशि सीधे हितग्राहियों के खातें में ही आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद सर्वे का कार्य होगा।
यह पहली किश्त की राशि है, जो सीधे खाते में आएगी
इमरती देवी सुमन,पूर्व मंत्री, मप्र शासन के मुताबिक, सरकार द्वारा 1 हजार हितग्राहियों के लिए आवास योजना की राशि की पहली किश्त भेजी गई है, यह राशि हितग्राहियों की खाते में जाएगी। बुधवार से राशि वितरण का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पिछले बार इस मामले में शिकायतें आईं थी, अब हितग्राही किसी को रिश्वत न देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dz7i87
0 Comment to "1 हजार हितग्राहियों के लिए मिली 8.32 करोड़ की राशि"
Post a Comment