पनवाड़ी और मक्सी के पास दो दुर्घटनाओं में एक की जान गई, 11 घायल

मक्सी बायपास के मुहाने पर गुरुवार को नासिक से आ रही मजदूरों से भरी आयशर गाड़ी फोरलेन पर असंतुलित होकर सड़क से 15 फीट नीचे उतर गई। हादसे में कुछ मजदूरों को मामूली चोट आई। सूचना पर मौके पर पहुंची मक्सी पुलिस ने सड़क से 15 फीट नीचे उतरे वाहन को ऊपर करवाया। जानकारी के अनुसार नासिक महाराष्ट्र से असम जा रहे आयशर वाहन कनासिया नाके से शुरू हुए फोरलेन पर असंतुलित होकर सड़क से 15 फीट नीचे उतर गया। वाहन में बैठे मजदूरों ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर मोबाइल में वीडियो देखते-देखते गाड़ी चला रहा था। इस वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी रोड से नीचे उतर गई, हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
इधर, आगरा-मुंबई मार्ग पर सुनेरा प्रतीक्षालय के पास खड़े ट्रक में एक पिकअप वाहन जो मुंबई से चलकर गोंडा उत्तर प्रदेश जा रहा था, की गुरुवार सुबह 10:30 टक्कर हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को 108, 100 डायल से शाजापुर जिला चिकित्सालय भेजा गया। सुनेरा थाना टीआई अमर सिंह बडोले ने बताया यात्री प्रतीक्षालय के पास सारंगपुर की तरफ जा रहा ट्रक खड़ा था और इसी दिशा से आ रही पिकअप (छोटा हाथी) जिसमें 19 व्यक्ति सवार थे, के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराया। जिसमें कोरसिंह पिता हनुमान सिंह जाति ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी बुधरान पुरवा थाना कौड़िया की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
रास्ते में ही बिखर गए खिलौने : पिकअप में बैठी मुमताज अपनी भतीजी हीना व शहजादी के लिए मुंबई से खिलौने खरीदकर अपने पैतृक गांव जोहाना थाना कोड़ीया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश जा रही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था कि रास्ते में ही सारे खिलौने टूट कर चूर-चूर हो गए। पिकअप में सवार जाकिर अली ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले ही शाजापुर से दीनदयाल रसोई से भोजन कर चले ही थे कि अचानक तूफान सा आया और सब कुछ तबाह हो गया। हमारा साथी हमें पल भर में ही छोड़कर चला गया।
पनवाड़ी में घायल हुए लोगों को शाजापुर में भर्ती कराया
एसआई सचिन आर्य ने बताया पनवाड़ी में घायल हुए मोहम्मद अली, शमशाद, जाकिर अली, अकरम, मोहम्मद शरीफ, शेख इम्तियाज अली व खनक अली को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One killed, 11 injured in two accidents near Panwadi and Maksi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fUc2HA

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पनवाड़ी और मक्सी के पास दो दुर्घटनाओं में एक की जान गई, 11 घायल"

Post a Comment