अब दोपहर 12 से 4 बजे तक लोगों को मिल सकेगा बाजार में जरूरी सामान

लंबे समय से लाॅकडाउन में जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए लोगों काे परेशान नहीं हाेना पड़ेगा। लोगों को अब आवश्यक जरूरी सामान दोपहर 12 बजे से शाम को 4 बजे तक मिल सकेगा। इस आशय का निर्णय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में लिया गया है।रविवार शाम विधायक ठाकुरदास नागवंशी, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम ठाकुर, नगर पालिका सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति और तहसीलदार राजेश बोरासी की एक बैठक शहर में लाॅक डाउन व्यवस्था को लेकर हुई।

एसडीएम रघुवंशी ने कहा कि मंगलवार से पिपरिया बाजार में समस्त सब्जी एवं फल विक्रेता पूर्व की भांति सुबह 9 बजे तक वार्डों के अंदर जाकर सब्जी एवं फल का विक्रय कर सकेंगे। दूध विक्रेता भी सुबह 9 बजे तक दूध की सप्लाई घरों में जाकर कर सकेंगे। सुबह के समय अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। मेडिकल एवं क्लिनिक पूर्ववत 24 घंटे खुले रहेंगे। वहीं आवश्यक एवं मूलभूत सामग्री की दुकानें जैसे किराना दुकान एवं बेकरी दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री की सप्लाई कर सकेंगे। दुकानों से समान को बेचने की अनुमति नहीं हाेगी। कपड़े, गारमेंट्स, इलेक्ट्रिक, ऑटो पार्ट्स, कृषि उपकरण एवं एग्रो उत्पाद की दुकानें दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खोली जा सकेंगी। वहीं चाय की दुकानें, पान के ठेले, जलपान की दुकानें, रेस्टोरेंट्स, सैलून, ब्यूटी पार्लर एवं मिष्ठान भंडार इत्यादि पूर्णतयाबंद रहेंगे।

दुकानदारों को कराना होगा सोशल डिस्टेंसका पालन
इन समस्त दुकानदारों को यह भी जिम्मेदारी दी जाती है कि वह अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी दुकानदार अपने दुकानों पर हाथ धोने के लिए पानी साबुन एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य रूप से कराएंगे। सोशल डिस्टेंस का पालन न कराए जाने हाथ धोने के लिए पानी एवं साबुन की व्यवस्था ना कराए जाने एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था न कराए जाने पर संबंधित दुकानदार की दुकान प्रशासन द्वारा सीलकी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AeuhXC

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अब दोपहर 12 से 4 बजे तक लोगों को मिल सकेगा बाजार में जरूरी सामान"

Post a Comment