एक साथ इतनी गाड़ियां कि चौराहा हो गया लॉक, इधर त्रिवेंद्रम ट्रेन रद्द, 120 यात्रियों को बसों से भिजवाया

भोपाल से त्रिवेंद्रम जाने वाली ट्रेन निरस्त होने के बाद उनके यात्रियों को बसों से उनके घर भिजवाया। लॉकडाउन के बाद से ये लोग यहां थे। कई लोग ऐसे थे जो अपना फ्लैट खाली करने का नोटिस दे चुके थे तो कई लोग केरल में ही नौकरी की तैयारी कर चुके थे। ट्रेन निरस्त होने से इनको परेशानी आ गई। आखिर में सांसद शंकर लालवानी ने प्रशासन से बात करवाकर बसों से भिजवाने की व्यवस्था की। दरअसल, इन सभी लोगों के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेन चलाई जाना थी। हालांकि 550 में से 120 लोग ही तैयार हुए। इसके बाद ट्रेन निरस्त कर दी गई। यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गईं।

मजदूरों के लिए 5000 यात्री ट्रेन चलाएं
ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि लाॅकडाउन के चलते देश के सभी राज्यों में अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को उनके गृहनगर भिजवाने के लिए 5000 यात्री ट्रेन अतिशीघ्र शुरू करें। संस्था के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयलको पत्र भेजकर यह अनुरोध किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एलआईजी चौराहा पर गुरुवार शाम को एक साथ इतने चार पहिया वाहन गुजरे कि ट्रैफिक जाम हो गया। फोटो | ओपी सोनी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Af1y5d

Share this

0 Comment to "एक साथ इतनी गाड़ियां कि चौराहा हो गया लॉक, इधर त्रिवेंद्रम ट्रेन रद्द, 120 यात्रियों को बसों से भिजवाया"

Post a Comment