बड़नगर में राठौर परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अब तक इस परिवार के 17 लोग संक्रमित हो गए

शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ने के साथ शिवाजी रोड ,संत तुकाराम पथ, डाबरी चौक संक्रमण के हाटस्पाट बन गए हैं। बुधवार को राठौर परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही इस परिवार के 17 संक्रमित पाए गए हैं। कुल 22 लोगों की जांच की गई थी। इससे पहले मंगलवार को वेद परिवार के निकट रहने वाली महिला संक्रमित पाई गई थी। महिला का इंदौर में उपचार चल रहा है। एसडीएम एकता जायसवाल के मुताबिक बड़नगर के तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। अब चार सौंपल की जांच होना बाकी है। 30 संक्रमित रोगियों का उपचार इंदौर और उज्जैन में चल रहा है।
आज खुलेंगे मेडिकल
नपा सीएमओ कुलदीप किंशुक ने बताया कि शहर में गुुरुवार को मेडिकल स्टोर्स सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे के लिए खुले रहेंगे। किराना सामग्री की दुकानें खुलेगी, लेकिन ग्राहकों को सामान न देते हुए होम डिलेवरी देनी होगी दूध का वितरण पूर्वानुसार होगा।
घूमने वाले पर केस दर्ज करने के दिए निर्देश
थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति सुबह, दोपहर, शाम को शहर में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। बाजारों व कॉलोनियों में कुछ लोग घरों के बाहर टहलते नजर आए लोगों को फटकार लगाई और अधीनस्थ स्टाफ को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को पकड़कर केस दर्ज करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reports of three people of Rathore family in Badnagar came positive, so far 17 people of this family have been infected.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bpIePq

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बड़नगर में राठौर परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अब तक इस परिवार के 17 लोग संक्रमित हो गए"

Post a Comment