पानी पूरी का ठेला, कटिंग की दुकानें खुल रहीं, पुलिस को जानकारी नहीं

प्रशासन ने पानी पूरी, चाट समोसा और कटिंग की दुकानों को सख्ती से प्रतिबंधित किया है क्योंकि इनसे लोगों में कोरोना फैलने का खतरा अधिक है। लेकिन मौ नगर में पुलिस की नाक के नीचे गली, मोहल्लों में लोग लॉकडाउन के दौरान ठेले लगाकर नियमों का उलंघन कर रहे हैं।
बुधवार को सेंवढ़ा रोड पर कटिंग की 3 दुकानें खुली थीं जिन पर लोग कटिंग करवाने पहुंचे। जबकि पूर्व में नाई की दुकान से लोगों में कोरोना फैलने का मामला सामने आया था फिर भी यहां प्रशासन लापरवाह है। इतना ही नहीं वार्ड 14 में मेहगांव रोड और वार्ड 10 में पानी पूरी व चाट के ठेले लगे। बाजार को छोड़ दिया जाए तो सभी वार्डों में ठेले वाले घूम रहे हैं। मगर हैरानी की बात यह है कि पहला मरीज मौ से मिला है फिर भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को तो ऐसे विक्रेताओं के बारे में जानकारी ही नहीं है। लोग भी अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाकर गोल गप्पे का भरपूर आनंद ले रहे हैं। ऐसे में सभी नागरिकों को यह समझना होगा कि कोरोना का वायरस इतना सूक्ष्म होता है की वह कहीं भी आसानी से चिपक जाता है। इसलिए जब जिले में मरीज मिले हैं तब अधिक सावधान रहने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pani Puri's handover, cutting shops are opening, police is not aware


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wx2ESx

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पानी पूरी का ठेला, कटिंग की दुकानें खुल रहीं, पुलिस को जानकारी नहीं"

Post a Comment