कर्मचारियों की संख्या तक नहीं बता पाए सीएमओ जांच करने के लिए फाइलें समेट ले गए प्रशासक

आलमपुर नगर परिषद में बुधवार की दोपहर प्रशासक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में सीएमओ अशोक यादव से नप में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या जब पूछी तो वह बता नहीं पाए। बाद में प्रशासक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कुछ फाइलें और कर्मचारियों की नियुक्ति का रिकॉर्ड जब्त किया है।
तहसीलदार एवं प्रशासक चौहान को शिकायत मिली है कि नप में आधा सैकड़ा कर्मचारी नियुक्त किये गए हैं लेकिन काम पर केवल 15 से 20 लोग ही पहुंचते हैं। बाकी घर बैठकर मजे की तनख्वाह ले रहे हैं। सीएमओ यादव को जब इस विषय मे पूछा गया तो उन्होंने ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। अब जो रिकॉर्ड जब्त किया गया है उसके आधार पर नप को पतीला लगा रहे कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।

बिना मास्क के घूमते मिले कर्मचारी
नगर परिषद कार्यालय में निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने देखा कि एक भी कर्मचारी मुंह पर मास्क नहीं लगाए है। खुद सीएमओ बिना मास्क के अपने केविन में बैठे थे। चौहान ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जब हम खुद नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनता को कैसे बता पाएंगे। इसके बाद सभी कर्मचारियों ने मुंह पर मास्क लगा लिया। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव है।
पहले लगे हैं आरोप:
नप में सफाई, चालक के साथ कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारी काम पर नहीं आते हैं। इसे लेकर समाजसेवियों ने भी जांच की मांग करते हुए अधिकारियों पर आरोप मढ़े हैं। हालांकि इसकी कोई जांच नही हो रही है लेकिन शासन के राजस्व का दुरुपयोग अवश्य हो रहा है। मामले को लेकर कार्रवाई कहा तक आगे बढ़ पाएगी यह आने वाले वक्त में पता लग जाएगा। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

राजनीतिक दबाव नहीं, निडर होकर काम करें

प्रशासक ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ पूर्ण निष्पक्षता के साथ मिले यह हमारी जिम्मेदारी है। वर्तमान में शासन द्बारा मुझे प्रशासक नियुक्त किया गया है तो आप लोगों पर कोई राजनीतिक दबाब भी नही है। इस दौरान कार्यालय के एक एक कमरे का निरीक्षण किया। जिसमें दस्तावेज के उचित रखरखाव न होने पर बाबुओं को कार्यालयीन दस्तावेजों के दस्ते तैयार कर उचित रखरखाव के निर्देश दिए। सीएमओ से कहा है कि कमरे में एक ही कर्मचारी बिठाया जाए। नप कार्यालय में नोटशीटों, फाईलों का परीक्षण भी प्रशासक द्वारा किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CMO could not even tell the number of employees. Administrators consolidated files to check


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dCbF2a

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कर्मचारियों की संख्या तक नहीं बता पाए सीएमओ जांच करने के लिए फाइलें समेट ले गए प्रशासक"

Post a Comment