इंदिरा नगर में पॉजिटिव मिली महिला के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव, 18 सैंपल भेजे
अभी तक 610 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 512 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है। अच्छी खबर यह है कि इंदिरा नगर में मिली पॉजिटिव महिला के परिजनों के सैंपल भी निगेटिव आए हैं।
शनिवार को 18 सैंपल जांच के लिए और भेजे गए। इन्हें मिलाकर अब कुल 90 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 697 लोगों की स्क्रीनिंग हुई जो बाहर से आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का अमला सर्वे का काम कर रहा है। सीहोर जिले में अन्य जिलों व राज्यों से आ रहे लोगों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व जिलों से 697 लोग आए जिनकी तत्काल स्क्रीनिंग कराई गई।उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक 38 हजार 576 हो गई है।
24 घंटे में 389 की होम क्वारेंटाइन अवधि पूरी
सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों में होम क्वारेंटाइन की अवधि से 389 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 32 हजार 5 लोगों की होम क्वारेंटाइन की अवधि पूरी हो चुकी है। जिले से अब तक कुल 610 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 512 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है।
181 घरों का किया सर्वे
बिलकिसगंज के फ्रीगंज कंटेंमेंट एरिया में शनिवार को 7 टीमों ने 181 घरों का सर्वे कर 1045 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसी तरह बफर जोन में 124 घरों का सर्वे कर 655 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा अन्य जिलों से आए श्रमिकों की भी स्क्रीनिंग की गई। कोविड केयर सेंटर में 4 पॉजिटिव लोगों को इलाज लिए भर्ती किया गया है। वहीं क्वांरेंटाइन सेंटर में 5 लोग रखे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZgJMZP
0 Comment to "इंदिरा नगर में पॉजिटिव मिली महिला के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव, 18 सैंपल भेजे"
Post a Comment