20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा, 2 फीट तक उठी नर्मदा की लहरें, जिले भर में बारिश, पिपरिया-पचमढ़ी में गिरे ओले

जिले में मौसम रविवार को दोपहर बाद बदल गया। तेज हवा के साथ जिले भर में बारिश हुई। पिपरिया में चने के आकार के ओले गिरे। 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। होशंगाबाद, इटारसी सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। पचमढ़ी, पिपरिया, सिवनीमालवा, साेहागपुर, बनखेड़ी माखननगर में अांधी चली। रात में रुक-रुककर बारिश भी हुई।

मई में बारिश इसलिए
माैसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार मप्र के ऊपरी से एक द्राेणिका तमिलनाडु तक गई है। द्राेणिका के कारण माैसम बदला है।

20 मई तक ऐसा ही मौसम
मंगलवार से माैसम सामान्य हाेने का अनुमान है। इसके बाद फिर सिस्टम आ रहे हैं। इससे 20 मई तक कभी गर्मी का ताे कभी हल्की बारिश और तेज हवा चलेगी।

बार-बार हुई बिजली गुल
जिले में हवा और बारिश के कारण शाम से रात तक बार-बार बिजली गुल होती रही। होशंगाबाद में भी लोग परेशान हुए।

रविवार का तापमान

  • 41.9डिग्री दिन का तापमान
  • 26 डिग्री रात का तापमान


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wind speed of 20 km per hour, Narmada waves up to 2 feet, rain across the district, hail fell in Pipariya-Pachmarhi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WNrVqx

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा, 2 फीट तक उठी नर्मदा की लहरें, जिले भर में बारिश, पिपरिया-पचमढ़ी में गिरे ओले"

Post a Comment