लाइसेंसधारी ड्राइवरों को 5 हजार रुपए की सहायता राशि देने की मांग

जय संघर्ष वाहन चालक सामाजिक संस्था मप्र अध्यक्ष रमेश परमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र डाबी, खाचरौद तहसील अध्यक्ष हरिओम पाटीदार मड़ावदा, दिलीपकुमार बूंदीवाल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हमारा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। उसकी रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में ऑटो से लेकर ट्रक तक सभी डेढ़ माह से घर पर ही खड़े हैं। जितने भी वाहन चालक हैं, सभी का धंधा बिल्कुल बंद हो गया है। ड्राइवर परेशान है औरआर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। उनका चूल्हा भी समय पर नहीं जल रहा है। जिस तरह दिल्ली सरकार ने सभी वाहन चालकों को सहायता राशि प्रदान की है। उसी तरह मप्र सराकर भी 5 हजार रुपए की सहायता राशि ड्राइवर को प्रदान करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand for grant of 5 thousand rupees to licensed drivers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3chvwU6

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लाइसेंसधारी ड्राइवरों को 5 हजार रुपए की सहायता राशि देने की मांग"

Post a Comment