चिलचिलाती धूप में कर्मचारी कर रहे कार्य ताकि सुचारु रूप से बिजली मिल सके

एक तरफ प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना महामारी की जंग में डटे हुए हैं। वही दूसरी तरफ क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली सप्लाई में कोई परेशानी न हो। इसके लिए बिजली कंपनी के कर्मचारी भी अपना कर्तव्य निभाने से पीछे नहीं हैं।
मई माह के शुरू होते ही गर्मी का पारा तेज हो गया है। साथ ही लॉकडाउन के चलते सभी रहवासी अपने अपने घरों में पंखों व कूलर के सामने बैठ कर गर्मी से राहत पाने का जतन कर रहे हैं, लेकिन सफाई कर्मियों के साथ बिजली कंपनी के कर्मचारी मई के चिलचिलाती गर्मी में अपनी डयूटी कर रहे हैं। प्री-मानसून के चलते क्षेत्र में मेंंटनेंस कार्य शुरू हो गया है। इससे फीडरों के रख रखाव के साथ हवा में झुलते तारों की देखरेख की जा रहा है। तेज हवा व आंधी के समय बिजली फाल्ट न हो इसके लिए तारों व्यवस्थित किया जा रहा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Employees doing work in scorching sun to get electricity smoothly


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WMXv7J

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चिलचिलाती धूप में कर्मचारी कर रहे कार्य ताकि सुचारु रूप से बिजली मिल सके"

Post a Comment