जनसहयोग से नपा ने गरीबाें काे 2328 राशन किट व 52316 भाेजन पैकेट बांटे
नगर पालिका ने जनसहयाेग से लाॅकडाउन के 55 दिन गरीब, मजदूराें काे राशन किट व भाेजन के पैकेट दिए। साथ ही लाॅकडाउन के दौरान एक से दूसरे प्रदेश जाने वाले प्रवासी मजदूरों को साइकलें भी दी।नपा के अनुसार 17 लाख 91 हजार 280 रुपए की राशन किट व भाेजन के पैकेट बांटे। इसमें 7 लाख 44 हजार 960 रुपए की 2328 राशन किट एवं 10 लाख 46 हजार 320 रुपए मूल्य के 52 हजार 316 भोजन पैकेट शामिल हैं। राशन किट में कुल 4656 किलो आटा, 2328 किलो नमक, 2328 किलो तुअर दाल, 4656 किलो चावल, 1164 किलो तेल दिया। इसी तरह भोजन पैकेट में 7850 किलो आटा, 2500 किलो सब्जी, 200 किलो अचार, 120 डिब्बे तेल का उपयोग किया।
निर्णय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने हरदा नगर पालिका से संचालित पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई में जनसहयोग गरीबाें व मजदूराें की सहायता की। लाॅकडाउन के पहले चरण में 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच 1263 राशन किट। 1 राशन किट का मूल्य करीब 320 रुपए है। इस तरह 4 लाख 04 हजार 160 रुपए की 1263 राशन किट गरीबी परिवाराें काे दी। 4100 भोजन के पैकेट गरीब, मजदूराें काे बांटे। एक भाेजन पैकेट की कीमत 20 रुपए के करीब है।
नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया दूसरे लाॅकडाउन में 14 अप्रैल से 3 मई के बीच 2 लाख 17 हजार 600 रुपए के 680 राशन किट एवं 8,26, 320 रुपए के 41, 316 भोजन के पैकेट बांटे। तीसरे लाॅकडाउन में 4 से 17 मई के बीच 1 लाख 23 हजार 200 रुपए मूल्य की 385 किट एवं 1 लाख 38 हजार 000 रुपए के 6900 भोजन के पैकेट गरीबाें काे दिए। अंत्योदय रसोई में 5 रुपए प्रति थाली भोजन की व्यवस्था पुनः शुरू की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cGKiEb
0 Comment to "जनसहयोग से नपा ने गरीबाें काे 2328 राशन किट व 52316 भाेजन पैकेट बांटे"
Post a Comment