एसआई का फेसबुक अकाउंट हैक कर दोस्तों से 50 हजार रु. मांगे

साइबर ठग ने जनता के साथ अब मामले की जांच करने वाली पुलिस को ही अपने जांच में फंसाना शुरू कर दिया है। इसी तरह का एक मामला जीरन थाने में पदस्थ एसआई के साथ हुआ। इसमें एसआई लालसिंह सिसौदिया का फेसबुक अकाउंट हैक कर आरोपी ने मैसेंजर के जरिए इनके दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर 10 से 50 हजार रुपए मांगे। इसका खुलासा तब हुआ जब सरपंच पति नवलगिर गोस्वामी ने एसआई को फोन कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा रुपए की व्यवस्था होे की जानकारी दी। इस पर एसआई ने अपने मित्रों व रिश्तेदारों को वाट्सएप पर मैसेज भेजकर अलर्ट किया। उनके द्वारा आरोपी पर कार्रवाई के लिए एसपी व साइबर सेल को आवेदन दिया है।
एसआई सिसौदिया ने बताया कि उनकी फेसबुक आईडी 15 मई को किसी ठग ने हैक कर ली तथा मैसेंजर से 10 दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर बताया कि तबीयत खराब होने के कारण आईसीयू में भर्ती हूं। इलाज के लिए रुपए की जरूरत है। पेटीएम अकाउंट नंबर 918875239545 आईएफएससी कोड 0123456 में 10 से 50 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। इस तरह का मैसेज सरपंच पति नवलगिर गोस्वामी के पास भी आया। उन्होंने तत्काल 30 हजार रुपए की व्यवस्था कर एसआई को फोन लगाकर तबीयत पूछी व रुपए की व्यवस्था होने की बात कही तब एसआई को फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली।
आपको मजबूत पासवर्ड बचाएगा हैकर्स से
साइबर अपराध के जानकारों के अनुसार आम तौर पर जन्म दिनांक या नाम अथवा सरल संख्या का पासवर्ड बनाने के कारण अकाउंट आसानी से हैक हो जाते हैं। मजबूत पासवर्ड बनाएं और टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करें तो अकाउंट हैक होने से बचा जा सकता है। पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए। इसमें एक कैपिटल लेटर, एक स्माल लेटर, एक नंबर और एक स्पेशल कैरेक्टर आवश्यक है। टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी ऑप्शन चुनें और यूज टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेशन चालू करें। एक्टिवेट करने के बाद ई-मेल अथवा मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा जिसे डालने के बाद यह एक्टिवेट होगा।
डॉक्टर के नाम से बताया अकाउंट
एसआई सिसौदिया ने बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट मोबाइल नंबर पर बना हुआ है। जिसको ठग द्वारा हैक करके मैसेंजर से मेरे दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर अकाउंट में रुपए जमा करने के लिए कहा। इसमें जो अकाउंट नंबर दिया वह किसी डॉक्टर का बताया है। इस संबंध में एसपी को अवगत कराया तथा साइबर सेल में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। सिसौदिया ने फेसबुक आईडी भी बंद करने का आवेदन दिया है।
पासवर्ड बनाते समय ये नहीं करें
फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी सार्वजनिक न करें। { अपना नाम, नाम की उल्टी स्पेलिंग, बच्चों के नाम, मोबाइल नंबर, सरल संख्या को पासवर्ड नहीं बनाएं। { रुपए मांगने के लिए कोई भी फेसबुक, वाॅट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर मैसेज भेजे तो भावावेश में आकर तुरंत रुपए ट्रांसफर न करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LymLt4
0 Comment to "एसआई का फेसबुक अकाउंट हैक कर दोस्तों से 50 हजार रु. मांगे"
Post a Comment