बिग बाजार से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 23 हजार की धोखाधड़ी
लॉकडाउन के संकट को झेल रहे लोगों को साइबर ठग शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अरविंद नगर के रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी के साथ हुआ। उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बिग बाजार में कॉल किया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद एक दूसरे नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा कि वह बिग बाजार से बोल रहा है। सामग्री की लिस्ट वाट्सअप पर मंगवाई। इसके कुछ ही देर बाद व्यापारी के अकाउंट से 23 हजार रुपए निकल गए।
अरविंद नगर के रहने वाले मुकेश अग्रवाल ने बताया शुक्रवार दोपहर उन्होंने बिग बाजार के मोबाइल नंबर 8825870717 पर कॉल किया था। किसी ने कॉल रिसिव नहीं किया और कुछ देर बाद मोबाइल नंबर 8250095496 से अग्रवाल के पास कॉल आया। कॉलर ने कहा- आपने बिग बाजार पर कॉल किया था अगर आपको राशन चाहिए तो सामान की सूची वाट्सएप पर भेज दीजिए। अग्रवाल ने नंबर पर राशन सामग्री की लिस्ट भेज दी। कॉलर ने फिर से कॉल किया और एक फॉर्म भरकर 11 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। इसके बाद अग्रवाल के मोबाइल नंबर पर एक कोड आया। कॉलर ने कोड पूछा और कहा कि आपकी बुकिंग हो गई है। कुछ ही देर बाद अग्रवाल के बैंक खाते से पहले 19 हजार और कुछ ही मिनटों बाद 4 हजार रुपए कुल 23 हजार रुपए निकल गए। अग्रवाल को ठगी की आशंका हुई तो उन्होंने तत्काल अकाउंट का पिन नंबर बदल दिया। इसके बाद उक्त नंबर पर कॉल किया तो फिर से कॉलर ने फोन उठाकर बातचीत की, कहा कि उसने अकाउंट से कुछ भी रुपए नहीं निकाले, किसी और ने चीटिंग की है। भास्कर ने उक्त नंबर पर कॉल किया तब भी वह बातचीत कर रहा है और खुद को बिग बाजार का कर्मचारी राहुल वर्मा बता रहा है।
इधर बिग बाजार के प्रबंधन ने बताया कि राहुल नाम का कोई व्यक्ति उनकी शॉप में नहीं है। बिग बाजार ने उक्त कॉलर के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। प्रभारी टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शॉप के नाम से धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। मामले में जांच की जा रही है। सायबर सेल प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।
बिग बाजार के कर्मचारी शक के घेरे में
बिग बाजार से सामग्री मंगवाने में 23 हजार की धोखाधड़ी के शिकार हुए अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कैसे हो सकता है कि बिग बाजार में कॉल करने पर कोई और फोन कर धोखाधड़ी करें। इसमें बिग बाजार के किसी कर्मचारी की मिलीभगत की आशंका है। बिग बाजार में किसे शिकायत करें, यहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3blcgUt
0 Comment to "बिग बाजार से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 23 हजार की धोखाधड़ी"
Post a Comment