नाईंकला के गांवों में भामाशाह ने किया 2500 किलो प्याज का वितरण

निकटवर्ती ग्राम पंचायत नाईंकला के विभिन्न गावों के जरूरतमंद ग्रामीणों को भामाशाह ने लगभग 2500 किलो प्याज का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत नाईंकला के ग्राम कुंडाल निवासी जसवंत सिंह ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करने वाले जरूरतमंद ग्रामीणों को गुरुवार को प्याज का वितरण किया।

भामाशाह की ओर से इससे पूर्व भी ग्रामीणों को लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री व फल-सब्जियों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने ग्राम कुंडाल, नीमड़ीखेड़ा, शिवजी का बाड़िया, पुवाड़िया, बरल, मालातों का बाड़िया, कमालियों का बाड़िया, दर्रा, कला खेड़ी ग्राम में ग्रामीणों को सहायता के तौर पर प्याज वितरण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhamashah distributes 2500 kg of onion in Naikla villages


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3baWrQ5

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नाईंकला के गांवों में भामाशाह ने किया 2500 किलो प्याज का वितरण"

Post a Comment