बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, अब पुलिस की पैदल पार्टी घूमकर लोगों के बीच बनाएगी दूरी

लॉकडाउन में छूट के बाद शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को गंज और कोठी-बाजार में भीड़ रही। लोग सोशल डिस्टेंसिंग छोड़कर दुकानों में खरीददारी करते रहे। कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए। अधिकारियों की टीम बार-बार लोगों को मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश देते रहे, लेकिन अधिकारियों के जाते ही समझाइश बेअसर हो जाती। शाम 5 बजे तक बाजार में चहल-पहल बनी रही। शाम 5 बजे अधिकारियों व पुलिस बल ने कोठी-बाजार और गंज क्षेत्र में दुकानदारों से दुकानें बंद करने की समझाइश दी।


सीमेंट रोड पर लोगों की भीड़ पर नियंत्रण रखने कोतवाली ने पैदल पुलिस पार्टी बनाई हैं। सुबह 11 से 5 बजे तक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आठ पुलिसकर्मी सीमेंट रोड सहित कोठी-बाजार की अन्य सड़कों पर पैदल घूमकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने की हिदायतें देंगे। कोतवाली टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया इस इलाके में सकरी गली होने के कारण भीड़ अधिक हो रही है। पैदल पुलिस पार्टी यहां की व्यवस्था पर नजर रखेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Violation of social distancing in the market, now the police walking party will make distance between people


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LccWRk

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, अब पुलिस की पैदल पार्टी घूमकर लोगों के बीच बनाएगी दूरी"

Post a Comment