अब तक 2.66 लाख टन की खरीदी, गोदाम फुल, मंडियों के शेड में भंडारण की नौबत
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी ने इस बार अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अफसरों के अनुमान भी काफी पीछे रह गए। ऐसे में जिले में बनाए गए सारे वेयर हाउस फुल हो गए। इधर, आवक लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रशासन के सामने अब खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित रखना चुनौती बन गया। जिले क 79 केंद्रों पर अब तक 46 हजार 526 किसानों से गेहूं बेच दिया है, जो 2 लाख 66 हजार 470 टन है। अधिकारियों ने सिर्फ 2 लाख टन खरीदी होने का अनुमान लगाया था। कुल पंजीकृत 60 हजार में से 14 हजार किसान अब भी गेहूं बेचने से बचे हैं। इन किसानों में अब ज्यादातर किसान 100 क्विंटल से ज्यादा गेहूं बेचने वाले हैं। ऐसे में इस साल गेहूं खरीदी का आंकड़ा साढ़े तीन लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है। सारे भंडार गृह फुल होने के बाद प्रशासन ने अब मक्सी के पास 23 हजार टन क्षमता का ओपन कैप बनाना शुरू कर दिया है। वहीं अब मंडियों में खाली पड़े रहने वाले ओपन शेड में भी भंडारण शुरू करा दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cOc8hK
0 Comment to "अब तक 2.66 लाख टन की खरीदी, गोदाम फुल, मंडियों के शेड में भंडारण की नौबत"
Post a Comment