बैरिकेड्स हटाकर बाहर आने की कोशिश, हाजी माेहल्ले के 7 नामजद सहित 47 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस

कंटेनमेंट जोन हाजी मोहल्ले में लॉकडाउन के समय बैरिकेड्स से बाहर आने की कोशिश और कलेक्टर के आदेश धारा 144 का उल्लंघन करने पर सिटी पुलिस ने बुधवार को 7 नामजद आरोपियों सहित 47 रहवासियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।बुधवार सुबह 9.30 बजे के आसपास हाजी मोहल्ला के लोग डॉ. दयाल वाली गली में बैरिकेड के पास इकट्ठे होने लगे। इनका कहना था कि 21 दिन का क्वॉरेंटाइन समय पूरा कर लिया है। इस कंटेनमेंट जोन में कोरोना का कोई एक्टिव मरीज भी नहीं है। इसलिए मोहल्ले में लगाए गए बैरिकेड्स हटा लिए जाएं। इन रहवासियों की बैरिकेड पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बहस होने लगी। इसी दौरान कुछ लोगों ने गली का बैरिकेड पार कर उसे हटाने की कोशिश की।

एक पुलिसकर्मी ने सुबह 9:40 बजे फोन लगाकर उसकी सूचना सिटी थाने में दी. पुलिस की मोबाइल वैन आई। लेकिन मोहल्ले के लोग वापस घर जाने को तैयार नहीं हुए। कुछ ही देर में घटनास्थल पर एसडीएम सतीश राय, एसडीओपी महेंद्र मालवीय, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, सीएमओ सीपी राय व टीआई दिनेश सिंह चौहान आ गए। बैरिकेड्स के एक तरफ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी थे और दूसरी तरफ हाजी मोहल्ले के रहवासी। पुलिस अधिकारियों ने यह कह कर इनको समझाने की कोशिश की कि अभी कंटेनमेंट जोन खत्म करने का आदेश नहीं आया है इसलिए बैरिकेड्स नहीं हटाए जा सकते। करीब 30 मिनट तक मोहल्ले के लोग बैरिकेड हटाने का दबाव बनाते रहे।

इधर, दी सफाई
दूसरी ओर हाजी मंजिल के मोहम्मद अशफाक़ का यह बयान आया कि हम प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने घर से बाहर आए थे और यह जानना चाह रहे थे कि हमें कब तक बंद रहना होगा। हमारे साथ सभी समाज के लोग थे। लोगों को हो रही परेशानी बताने बैरिकेड तक गए थे। बैरिकेड्स को तोड़ने की बात बिल्कुल गलत है।

इन लोगों पर दर्ज हुआ केस
पुलिस व प्रशासन ने इसे कोरोना महामारी के लॉक डाउन में कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन माना। भीड़ में से आरोपियों की पहचान कर दोपहर 12:15 बजे हाजी मोहल्ले के 7 लोगों ईशफाक, सिद्धिक अहमद, शोयब, जमील अहमद, शाहिद हुसैन, इरफान एवं इब्राहिम सहित अन्य 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 और लॉक डाउन के उल्लंघन का अपराध दर्ज किया गया। टीआई दिनेश सिंह चौहान ने कहा, लॉकडाउन खुलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटारसी. कंटेनमेंट क्षेत्र से बैरिकेड्स हटाने को लेकर पुलिस और रहवासियों के बीच हुई बहस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LN8Pvy

Share this

0 Comment to "बैरिकेड्स हटाकर बाहर आने की कोशिश, हाजी माेहल्ले के 7 नामजद सहित 47 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस"

Post a Comment