बगैर फीस दिए 30 जून तक जमा होंगे परीक्षा फॉर्म , फिर दो किस्तों में देना होगा पूरा पैसा

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में यूजी व पीजी के एग्जाम के रजिस्ट्रेशन और फीस जमा कराने के मुद्दे पर छात्रों ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स ने मैनिट प्रशासन को 57 पेज का डॉक्यूमेंट तैयार कर भेजा है। इमसें 5 मांगो को लेकर 1300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर किए हैं।

विरोध को देखते हुए प्रशासन ने 1 मांग में छूट दी है। अब छात्र बिना फीस जमा किए 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लेकिन 31 जुलाई तक 50% और फिर 15 सितंबर तक शेष 50% फीस जमा करने की छूट दी है। 30 सितंबर तक पूरी फीस जमा नही होती है तो छात्रों को एग्जाम में नही बैठने दिया जाएगा। छात्रों ने कहा है कि मैनिट राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। यह राजस्व इकट्ठा करने का माध्यम नहीं है। वहीं मैनिट ने फीस से संबंधित मांगों को लेकर कमेटी गठित की है।
मांग- ट्रांसपोर्टेशन, इंटरनेट आदि फीस माफ की जाए

  • अधिकतर छात्रों के डॉक्यूमेंट हॉस्टल में हैं। इसलिए ई-मार्कशीट /डाॅक्यूमेंट उपलब्ध कराएं।
  • छात्र इंस्टीट्यूट में नही है। इसलिए एजुकेशनल टूर फीस, इंटरनेट फीस, इंस्टीट्यूट डेवलपमेंट फीस, मेडिकल फीस, ट्रांसपोर्टेशन फीस, प्रोफेशनल एक्टिविटी फीस माफ की जाए या इसे कम किया जाए।
  • कोविड-19 के प्रकोप के चलते सभी पर आर्थिक प्रभाव पड़ा है। इसलिए फीस माफी की नई नीति जारी की जाए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ea86kj

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बगैर फीस दिए 30 जून तक जमा होंगे परीक्षा फॉर्म , फिर दो किस्तों में देना होगा पूरा पैसा"

Post a Comment