बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से नमी में कमी, रात का पारा 4.50 बढ़कर 310 पर पहुंचा

मौसम सुबह और शाम को अलग-अलग अंदाज दिखा रहा है। शनिवार को दिन में तेज गर्मी रही। शाम के समय फिर से घने काले बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से दिन में तपन रही लेकिन लोकल डिस्टरबेंस के कारण रात को जिले में कई जगह बौछारें पड़ी। हवा में नमी की मात्रा कम होने से रात के तापमान में सीधे 4.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई।
वहीं दिन के तापमान में भी 1.5 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। ऐसे में मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में द्रोणिका और अरब सागर से भी नमी आ रही है। इसलिए पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव होने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे चक्रवाती तूफान बन रहा है। लगातार द्रोणिका सक्रिय हो रही है। इस बार अरब सागर से भी नमी आने के कारण बारिश की संभावना बन रही है। लेकिन हवा में नमी की मात्रा कम होने से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री दर्ज किया गया था

चक्रवात के कारण आज चल सकती है तेज हवा

आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के डॉ. सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 48 घंटे बाद अंचल में तेज हवा चलेगी। करीब 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ बूंदाबांदी भी होगी। ऐसे में ओले गिरने की संभावना भी बन रही है। हालांकि चक्रवात के शांत होने के बाद मौसम फिर सामान्य हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Humidity decrease due to cyclone in Bay of Bengal, night's mercury rose 4.50 to 310


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bKCJLz

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से नमी में कमी, रात का पारा 4.50 बढ़कर 310 पर पहुंचा"

Post a Comment