निजी स्कूल नहीं बढ़ाएंगे फीस, आगामी सत्र पर हुई चर्चा, बैठक में बच्चों की सुरक्षा के लिए भी लिए निर्णय

अशासकीय विद्यालय संघ की हुई बैठक रखी गई। इसमें निर्णय लिया कि निजी स्कूल संचालक इस वर्ष शिक्षण शुल्क में वृद्धि नहीं करेंगे। लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों की घोषणा नहीं हो पाई है। लोक शिक्षण संचालनालय से जल्द ही परिणाम घोषित कराने की मांग की गई है।

संघ के जिलाध्यक्ष राजेश पालीवाल ने बताया बैठक में आगामी सत्र सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू करने और आने वाली समस्याओं से कैसे निपटने वे बच्चों को संक्रमण से कैसे दूर रखा जाए इस पर विस्तृत चर्चा हुई। विद्यालयों के वाहनों की बीमा किश्त को 6 माह की अवधि के लिए आगे बढाने की मांग भी की गई। आगामी दिनों में तहसीलभर के अशासकीय विद्यालयों के संचालकों की बैठक का निर्णय लिया गया। बैठक में विद्यालय के संचालकगण कृष्णपालसिंह राठौर, गोपाल चौधरी, अनिल शर्मा, प्रबोध मोदी, राजेश जैन, आकाश चौहान, मनोज जानी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Private schools will not increase fees, discussion on the upcoming session, decision for the safety of children in the meeting also


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AAIa2E

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "निजी स्कूल नहीं बढ़ाएंगे फीस, आगामी सत्र पर हुई चर्चा, बैठक में बच्चों की सुरक्षा के लिए भी लिए निर्णय"

Post a Comment