कोरोना काल में भी नगर में नियमित नहीं हो रही नालियों की सफाई, सड़कों पर आ रहा दूषित पानी

कोरोना संक्रमण का डर अभी लोगों के मन से निकल ही नहीं पा रहा है। ऐसे में नगर पालिका के सफाई इंतजामों में कमी के कारण लोगों में अन्य संक्रामक रोगों का डर लगातार बढ़ता जा रहा है। रहवासी इलाकों में महीनों से सफाई नहीं होने के कारण अब नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा है। कई इलाकों में तो नागरिक खुद ही सफाई कर रहे हैं। लेकिन कई इलाके ऐसे हैं, जहां यह काम नागरिकों के बस का नहीं रह गया है। नागरिकों का कहना है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्या बताने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। कुछ ऐसे ही हालात इस तरह सामने आ रहे हैं।
केस-1
भगतसिंह वार्ड के रहवासियों के अनुसार इस इलाके में करीब महीना से नालियों की सफाई का काम बंद पड़ा है। ऐसे में नालियां चोक होने के कारण दूषित पानी सड़कों पर आ रहा है। लोगों को यहां गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासी आशु सक्सेना के अनुसार इस क्षेत्र की सड़क से होकर बड़ी संख्या में लोग बोड़खी आते-जाते हैं। ऐसे में लोगों का यहां से पैदल चलना तो दूभर हाे गया है। अकरम खान के अनुसार रमजान में इन हालातों के कारण क्षेत्र के लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि संक्रमण का डर भी सताता है।
केस-2
जाकिर वार्ड निवासी अन्नू यादव ने बताया घर सहित आस-पास के इलाके की नालियों की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। इस कारण मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मजबूर होकर लोग अपने घरों के सामने की सफाई स्वयं ही कर रहे हैं। यादव के अनुसार सफाई करने में भी लोगों को कोई बहुत ज्यादा तकलीफ नहीं है। लेकिन नालियां चोक हो चुकी हैं, इन्हें साफ करने के लिए खाेलने काे पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नहीं है। इससे परेशानी बढ़ रही है। जबकि मच्छर एवं संक्रमणरोधी दवाओं एवं पाउडर का छिड़काव भी नियमित रूप से नही होने से दिक्कतें बढ़ रही हैं।
केस-3
भीमनगर क्षेत्र के बंधा रोड निवासी नीलेश मालवीय, अनुराग मालवीय आदि के अनुसार इस क्षेत्र में भी नपा का सफाई अमला नियमित रूप से सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा था। इस कारण लोगों ने खुद ही सफाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद नपा के कर्मचारियों ने औपचारिक सफाई की। जबकि क्षेत्र की मुख्य नाली की सफाई अभी तक नहीं की है। इस मुख्य नाली से करीब तीन वार्डों के दूषित पानी की निकासी होती है। ऐसे में जहां-तहां दूषित पानी रुका हुआ है। इस पानी में मच्छर लगातार पनप रहे हैं।
एचआर खाड़े, सीएमओने कहा- सफाई और छिड़काव का कार्य होगा
संक्रमण के दौर में सफाई अमला लगातार शहर को सैनिटाइज करने एवं सफाई कार्य में जुटा है। यह कार्य बारी-बारी से हो रहा है। जिन क्षेत्रों में इस तरह की समस्या आ रही है, वहां प्राथमिकता से सफाई कार्य करवाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cBg9pD
0 Comment to "कोरोना काल में भी नगर में नियमित नहीं हो रही नालियों की सफाई, सड़कों पर आ रहा दूषित पानी"
Post a Comment