स्क्रैप फैक्टरी में आग लगी, देर रात काबू पाने का प्रयास

सांवेर रोड स्थित स्क्रैप फैक्टरी में शुक्रवार शाम 6 बजे आग लग गई। इससे फैक्टरी में रखा प्लास्टिक, रबर आदि सामान जलने से आसपास धुआं फैल गया और रहवासियों को घबराहट होने लगी। एसपी फायर ब्रिगेड आरएस निगवाल ने बताया आग टिगरिया बादशाह रेलवे क्रॉसिंग के पास फैक्टरी के गोदाम में लगी। इससे कई टन रखा माल व मशीनरी जल गई। रात 10 बजे तक आग पर काबू पाने का प्रयास चलता रहा। इस दौरान 30 टैंकर पानी व 1 हजार लीटर से ज्यादा फोम डाला गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की तत्परता से आग फैलने से रुक गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Scrap factory caught fire, attempts to control late night


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fUoVkM

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "स्क्रैप फैक्टरी में आग लगी, देर रात काबू पाने का प्रयास"

Post a Comment