नि:स्वार्थ सेवा समिति के सदस्य जरुरतमंदों को करा रहे भोजन

नि:स्वार्थ सेवा समिति के सदस्य जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रहे हैं। इस समिति में सभी धर्म के युवा शामिल हैं। बोहरा समाज के युवा रमजान के रोजे रख जरूरतमंदों को रोजाना भोजन करा रहे हैं। नेशनल हाईवे क्रमांक तीन के ठीकरी बायपास पर रोजाना जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है। सभी धर्मों के युवाओं ने मिलकर नि:स्वार्थ सेवा समिति का गठन किया है। इसमें बोहरा समाज द्वारा रोटी बनने में सहयोग किया जा रहा है। सभी लोग व्यक्ति बिना किसी हलवाई व किसी अन्य मजदूर के स्वयं युवाओं ने अपने हाथों से भोजन बना व भोजन के पार्सल बनाकर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। निस्वार्थ सेवा समिति के सदस्य शैलेंद्र महाजन ने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन कर फेस मास्क व ग्लब्स पहनकर भोजन तैयार व वितरण किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Members of the Selfless Service Committee are providing food to the needy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c8ml8v

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नि:स्वार्थ सेवा समिति के सदस्य जरुरतमंदों को करा रहे भोजन"

Post a Comment