यज्ञशाला में पूजन, कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना से दी आहुतियां

मां नर्मदा तट स्थित प्राचीन श्री नृसिंह भगवान के मंदिर परिसर में दो दिनी श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरूआत मंगलवार से हुई। श्री नृसिंह जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हो रहे इस अनुष्ठान से पहले यज्ञशाला में पूजन हुआ। कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को लेकर जनकल्याण के लिए यज्ञ में वैदिक मंत्रोचार से आहुतियां दी गई। श्री मंडन मिश्र सेवा संस्थान के सचिव सुरेश अग्रवाल ने बताया मां नर्मदा संस्कृत पाठशाला में हरसाल तीन दिनी महोत्सव का आयोजन होता है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। लेकिन इस साल लॉकडाउन के चलते पाठशाला परिवार व संस्थान ने कार्यक्रम को अति सीमित कर दिया है। साधारण स्वरूप में दो दिन यज्ञ किया जा रहा है। पाठशाला के प्राचार्य पं. दिलीप सोहनी ने सपत्नीक यजमान बनकर पूजन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35yfpim
0 Comment to "यज्ञशाला में पूजन, कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना से दी आहुतियां"
Post a Comment