टेबल सजाने सहित ऑनलाइन स्पर्धाएं, बच्चों ने भेजे वीडियो

लॉक डाउन के बीच अब मोबाइल पर ही पब्लिक गेथरिंग की भी शहर में शुरुआत हो गई है, जिसमें ऑनलाइन ही सदस्य शामिल होकर ऑनलाइन प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे हैं।
पार्श्व मणि ग्रुप के कपल सदस्यों और उनके बच्चों ने इसकी शुरुआत की है। ग्रुप के आशीष कोठारी एवं रानी कोठारी ने बताया कि इस ग्रुप में जैन समाज के कपल और उनके बच्चे शामिल हैं। सामान्य दिनों में प्रत्येक पूर्णिमा को सभी कपल सदस्य एवं उनके बच्चे भैरवगढ़ स्थित मणिभद्र तीर्थ पर जाते हैं। इसके अलावा महीने में एक बार सभी सदस्यों की गेथरिंग होती है लेकिन लॉक डाउन की वजह से गेथरिंग करना संभव नहीं है। इसलिए मोबाइल पर ही गेथरिंग की शुरुआत की है। शनिवार को पूरे दिन मोबाइल गेथरिंग की गई। सुबह 11.30 बजे से रात 10 बजे तक यह गेथरिंग चली। इसमें केक बनाओ, खाने की टेबल सजाने, हाऊजी सहित मोबाइल पर ही अन्य प्रतियोगिता हुई। डायनिंग टेबल सजाओ प्रतियोगिता में श्वेता दाता प्रथम और मीता बाफना एवं खुशबू कटकानी द्वितीय रहीं। केक बनाओ प्रतियोगिता में खुशबू कटकानी प्रथम और श्वेता बोहरा एवं श्वेता दाता द्वितीय रहीं। तीन अलग-अलग आयु समूह में बच्चों के लिए भी ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें मैं और मेरी प्यारी मम्मी, फैमिली में मेरी प्यारी मम्मी की भूमिका जैसे विषय पर बच्चों ने अपने वीडियो तैयार कर भेजे। अलग-अलग आयु समूह में इशिका बोहरा, शुभ दाता और आदिश बाफना प्रथम रहे।

ऑनलाइन 11 सदस्यों के जन्मदिन और दो सदस्यों की शादी की सालगिरह भी मनाई
मोबाइल पर रखी गई इस गेथरिंग में 22 मार्च से 31 मई के बीच आने वाले 11 सदस्यों के जन्मदिन और दो सदस्यों की शादी की सालगिरह भी मनाई गई। सभी सदस्यों ने एक ही समय पर अपने-अपने घरों में केक काटा। इसके पहले सभी ने ग्रुप वीडियो कॉल पर घर में बनाए केक का डिस्प्ले किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Online events including table decorating, children sent videos


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SSJynw

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "टेबल सजाने सहित ऑनलाइन स्पर्धाएं, बच्चों ने भेजे वीडियो"

Post a Comment