शराब लेने के लिए इंदौर से रोज 500 से ज्यादा लोग पहुंच रहे डबलचौकी

कोरोना को लेकर रेड जोन घोषित इंदौर में जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन कैसे करा रहा है? इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रोज 500 से ज्यादा लोग शराब खरीदने के लिए डबलचौकी पहुंच रहे हैं, जबकि रास्ते में ना जाने कितने नाके और बैरिकेड्स लगे हुए हैं। विडंबना तो यह है कि इनमें पुलिस वाले भी शामिल हैं। ऐसे ही देवगुराडिया के हेमंत वर्मा बच्चे का पास लेकर शराब लेने पहुंच गए। एमपी 13 0610 नंबर की गाड़ी, जिस पर भंवरकुआं पुलिस लिखा हुआ था। उसका ड्राइवर भी शराब लेने पहुंचा। उसमें एसआई भी थे।
पीथमपुर में खुली दुकान से कार में लाई हाई रेंज की शराब पकड़ी
आबकारी दल ने वैगन आर कार (एमी 09 एचई 4066) में छिपाकर ले जाई जा रही हाई रेंज शराब की दस पेटी पकड़ी है। पुलिस ने बाणगंगा निवासी आरोपी ड्राइवर पंकज सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fEf0zy
0 Comment to "शराब लेने के लिए इंदौर से रोज 500 से ज्यादा लोग पहुंच रहे डबलचौकी"
Post a Comment