इलेक्ट्रिक लाइन की टेस्टिंग के दौरान ट्रेन से युवक टकराया, मौत

शहर से होकर गुजरे रेलवे ट्रेक पर रविवार शाम हुए एक हादसे में उत्तराखंड के युवक की इंजन से टकराने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार को यहां इलेक्ट्रिक रेल लाइन की टेस्टिंग की जा रही थी। इस दौरान पटरियों पर चल रहा युवक इंजन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
रेलवे प्रबंधन के अनुसार मृतक युवक को कम सुनाई देता था, जिसके कारण इंजन चालक द्वारा हार्न बजाए जाने के बाद भी वह ट्रेक से नहीं हटा और हादसे का शिकार हो गया। मृतक का नाम कमलेश कुमार पांडे निवासी ग्राम पचोखर जिला बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। जो बीते 10 वर्षो से बेरछा रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर के मैंस में काम करता था। शाम को वह किसी काम से आदर्श कालोनी क्षेत्र की ओर आया था। इसी दौरान मक्सी की ओर से ट्रॉयल करते हुए आ रहे इंजन की चपेट में आ गया। वहीं एक अन्य युवक ने बताया कि पटरियों के एक ट्रेक पर मालगाडी खडी थी तो दूसरे पर इंजन आ रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth collides with train during electric line testing, dies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WLL6Rk

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इलेक्ट्रिक लाइन की टेस्टिंग के दौरान ट्रेन से युवक टकराया, मौत"

Post a Comment