मिनी ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पिता की मौत, पुत्री घायल
जिले के खमरिया थाना क्षेत्र में मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत और छह वर्षीय उसकी पुत्री घायल हो गयी है। कल शाम को एक मिनी ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे पवन कश्यप (35) की घटना स्थल पर मौत हो गयी और छह वर्षीय सारिका कश्यप (6) घायल हो गयी। हादसे के बाद आरोपी चालक ने वाहन को छोडकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दीवार गिरने से महिला की मौत
जिले में गोसलपुर थाना क्षेत्र में बारिश और तेज हवा के चलने से घर के आंगन की दीवार गिर गयी, जिससे उसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है। ग्राम धमकी में कल शाम अचानक तेज हवा और बारिश के चलते घर के आंगन की दीवार गिर जाने से रजनी पाण्डे (45) दीवार के नीचे दब गयी। उसे दीवार के मलवे से निकाल कर घायल अवस्था में शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fos4ZK
0 Comment to "मिनी ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पिता की मौत, पुत्री घायल"
Post a Comment