नर्मदा नदी में तीन युवक डूबे, दो की मौत एक लापता

जिले के देवरी थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी में आज सुबह तीन युवक डूब गए, जिनमें दो की मौत हो गयी, जबकि एक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार देवरी स्थित नर्मदा नदी के सोकलपुर घाट पर नहाने गए थाला गांव के तीन युवक डूब गए। इनमें दो की मौत हो गयी, जिसके शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक अभी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। युवकों की पहचान साहिल लोधी (18) उसका भाई साहब लोधी (22) और कृष्णपाल (22) रुप में हुयी है। इनमें दो युवक थाला दीघावन एक रमखिरिया गांव का निवासी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c28FvE

Share this

0 Comment to "नर्मदा नदी में तीन युवक डूबे, दो की मौत एक लापता"

Post a Comment