महाराष्ट्र से ला रहा था शराब, पुलिस ने आधी रात को जीप से 10 पेटी जब्त की

गुरुवार आधी रात को लालबाग थाना पुलिस ने एक जीप से 10 पेटी देशी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बुधवार रात 1 बजे पुलिस को महाराष्ट्र की ओर से शराब की अवैध तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस लोनी बैरियर पहुंची और नाकाबंदी की। कुछ देर बाद काले रंग की जीप एमएच-18-एस-1985 वहां पहुंची। तलाशी में इसमें महाराष्ट्र की देशी शराब की 10 पेटियां मिली। शराब की कीमत 28 हजार 800 रुपए है। एएसआई श्यामबिहारी तिवारी ने बताया शराब जब्त कर गणपति नाका क्षेत्र निवासी ड्राइवर राजेश पिता कुलदीपसिंह को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है लेकिन कुछ दिन से बुरहानपुर में रह रहा है। शहर में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही शराब की दुकानें बंद हैं।

कुछ दिन पहले ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकानें खोली गई थी लेकिन 4 दिन से ये भी बंद हैं। लॉकडाउन लगने के बाद से ही शहर और जिले में अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है। महाराष्ट्र से शराब लाकर जिले में तीन से चार गुना महंगे दाम पर बेची जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Was bringing liquor from Maharashtra, police seized 10 boxes of jeep in the midnight


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36FZG1q

Share this

0 Comment to "महाराष्ट्र से ला रहा था शराब, पुलिस ने आधी रात को जीप से 10 पेटी जब्त की"

Post a Comment