सात दिन में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

इस बार मई के माह में भी मौसम बदला बदला सा नजर आ रहा है। अभी इस दौर में जहां तीखी धूप और तेज गर्मी पड़ना चाहिए थी, वैसा न होकर बादल छा रहे हैँ, कभी बारिश हो रही है। जिले में ऐसे हालात यहां पिछले सात दिनों से बन रहे हैं। एकाध दिन छोड़ दें तो रोज शाम को बादल छा जाते हैं आैर फिर हल्की बूंदाबांदी होती है। मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो ऐसा बंगाल खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम बनने से हो रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक अभी एक दो दिन में एकबार फिर बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
जिले में भी मौसम पूरी तरह से बदला हुआ है। सुबह से तेज धूप तो शाम के समय घने बादल के साथ हवा चलने लगती है। पिछले कई सालों की अपेक्षा इस साल ही मार्च के बाद से सबसे ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी है। यह सब तो ठीक है, लेकिन अब आने वाले मौसम के जो हालात बन रहे हैं उन्हें देखकर खुद मौसम विभाग भी आश्चर्य में है। विशेषज्ञ खुद अचरज में हैं कि आखिर यह क्या होता नजर आ रहा है।

दो माह पहले से बन रही मानसून सीजन जैसी स्थिति

मौसम विभाग के आरएस गोयल ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि मानसून आने के दो माह पहले से ऐसे हालात बन रहे हैं। अभी एक दो दिन में फिर बंगाल की खाड़ी में लो.प्रेशर जोन बनने से चक्रवाती तूफान बनेगा। इससे पूरे क्षेत्र में घने बादल छाएंगे। 25 से 30 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान जुलाई-अगस्त महीने में ऐसी स्थिति बनती है। लेकिन इस साल यह स्थिति 2 महीने पहले ही बन रही है। ऐसी स्थिति में कुछ हिस्सों में ओले गिरने की स्थिति बनेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thunderstorms may rain in seven days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cEPPLl

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सात दिन में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश"

Post a Comment