महिलाओं ने शुरू की दीदी सेवा एंबुलेंस, ये एंबुलेंस आसपास के 30 गांवों में देगी सेवा

पेटलावद के पास करवड़ की कृष्ण भगवान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने यहां 45 दिनों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की। शनिवार को उद्घाटन किया गया। ये एंबुलेंस आसपास के 30 गांवों में सेवा देगी। मरीजों को करवड़ या सारंगी स्वास्थ्य केंद्र तक लाएगी। संकुल संगठन की अध्यक्ष जमुना कटारा ने बताया, इस सेवा के दौर में लगातार कुछ न कुछ कर रहे हैं। हमारी मीटिंग ऑनलाइन हो रही है। अभी मास्क की सिलाई का काम भी चल रहा है। ऐसे में संस्था टीआरईएफ के सहयोग से ये काम शुरू किया है। संचालन में संस्था के रूपक घोष, विनोद कामरे, वर्धमान, एनएचएम के पृथ्वीपालसिंह, एनआरएलएम के विशाल राय, अर्पित तिवारी सहित संजना कौशिक और नेहा चावड़ा मार्गदर्शन देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y9zHTh
0 Comment to "महिलाओं ने शुरू की दीदी सेवा एंबुलेंस, ये एंबुलेंस आसपास के 30 गांवों में देगी सेवा"
Post a Comment