लॉकडाउन में भी सोशल डिस्टेंसिंग है न मास्क, आम दिनों सी भीड़

नगर की मंडी में व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन में एकत्र होकर व्यापार किया जा रहा है। वहीं सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अलसुबह से यहां 1 हजार से 1500 व्यापारी एकत्र होकर सब्जी की खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। जानकारी अनुसार सब्जी मंडी में गुजरात से मिर्ची लाई जा रही है। यहां से महाराष्ट्र सब्जियां भी पहुंचाई जा रही हैं। जिले के अलावा अन्य जिलों के लोगों का भी आनाजाना मंडी में हो रहा है। इस दौरान व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। एक भी दुकान पर सैनेटाइजर, पानी और साबुन की व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही नगर में भी बाजार में सभी तरह की दुकानें खुल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Such a crowd is seen daily in the vegetable market, rules are not being followed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZePJ9l

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लॉकडाउन में भी सोशल डिस्टेंसिंग है न मास्क, आम दिनों सी भीड़"

Post a Comment