अहमदाबाद से लौटी माेरोली गांव की महिला की बहू और दिल्ली से भिंड लौटे युवक का पिता भी संक्रमित
जिले में 13 दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। बुधवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें अहमदाबाद से मोरोली गांव आई महिला की बहू और दिल्ली से भिंड लौटे युवक का पिता शामिल है।
हॉट स्पॉट इलाक़ों से लगातार आ रहे लोगाें की वजह से अब उनके परिजन भी संक्रमित हाे रहे हैं। अहमदाबाद से अपने बेटे के साथ मोरोली गांव लौटी एक अधेड़ महिला से उसकी बहू भी संक्रमित हो गई है। उसका मंगलवार को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार काे पॉजिटिव आई। इसी प्रकार 12 मई को दिल्ली से शहर के चतुर्वेदी नगर में अाए एक युवक के पिता की रिपाेर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई है। उनका सैंपल भी मंगलवार को जांच के लिए भेजा गया था। इसके अलावा बबेड़ी गांव में अहमदाबाद से बाइक से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। मुंबई से रिदौली गांव आए एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसके साथ परिवार के 5 ओर लोग आए थे। ये सभी ट्रक से आए थे।
नए संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं
जिले में मिल रहे कोरोना संक्रमितों में अधिकांश में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि चतुर्वेदी नगर निवासी युवक और मोरोली गांव की अधेड़ महिला को जरूर बुखार आ रहा था लेकिन उनके परिवार के लोगों में कोई लक्षण नही दिख रहे हैं। इसी प्रकार रिदौली और बबेड़ी गांव के युवकों में भी कोई लक्षण नहीं हैं। यह दोनों मुंबई व अहमदाबाद में मजदूरी करते थे।
जिला अस्पताल में पलंग फुल
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के कारण जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर के पलंग फुल हो गए हैं। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में बनाया गया कोविड हेल्थ केयर सेंटर भी फुल है। बता दें कि जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में 40 और कोविड हेल्थ केयर (नंबर एक स्कूल) में 25 पलंग की क्षमता है।
चार इलाकेे कंटेनमेंट घोषित
अकोड़ा के वार्ड 6 बंगला थोक, जामपुरा, मेहगांव के अजनोर पटेल मोहल्ला और लहार के जमुंहा गांव को कलेक्टर छोटे सिंह ने कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इसके तहत अकोड़ा के वार्ड 6 में 13, जामपुरा में 43, अजनोर के पटेल मोहल्ला में 9 और जमुंहा में 16 मकान इस दायरे में आए हैं। इस क्षेत्र में पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं, साथ ही सैंपलिंग भी की जा रही है।
आज से कंटेनमेंट क्षेत्र में सख्ती
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब पुलिस ने सख्ती का मन बना लिया है। इसके तहत कंटेनमेंट क्षेत्र में घूमने वालों पर पुलिस सीधे एफआईआर दर्ज करेगी। ऐसे संकेत पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने दिए हैं। बताना होगा कि संक्रमण तेजी से फैलने के बावजूद भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। बाजार में भीड़ के साथ वाहनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा।
अजनोर के पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में 15 लोगों सहित 115 के भेजे सैंपल
मेहगांव के अजनोर गांव के युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को गांव पहुंच कर उनके संपर्क में आए 15 लोगों के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा अन्य संक्रमितों की हिस्ट्री लेकर उनके संपर्क में आने वाले और हॉट स्पॉट इलाकों से आने वाले लोगों सहित 115 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TooRjG
0 Comment to "अहमदाबाद से लौटी माेरोली गांव की महिला की बहू और दिल्ली से भिंड लौटे युवक का पिता भी संक्रमित"
Post a Comment