छिंदवाड़ा में लगे पोस्टर पर भाजपा और कांग्रेस में अब राजनीति शुरू

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके बेटे नकुलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने छिंदवाड़ा में चस्पा पोस्टर को ट्वीट करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा की जनता सांसद और विधायक को खोज रही है, लेकिन दोनों लापता है। विधायक तो अपनी पार्टी में मचे अंतरद्वंद्व से जूझ रहे हैं। सांसद अभी नए हैं। वे समझ ही नहीं पा रहे क्या करें? जनता इनको चुनने का दंड भुगत रही है। सांसद-विधायक से कोई सहायता भी नहीं मिल रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि बुदनी वाले तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तलाश रहे हैं। कितने केंद्रीय मंत्री इलाकों में गए। अभी लाॅकडाउन चल रहा है, सभी लोग उसके नियमों का पालन कर रहे हैं। शिवराज के मंत्री तो एक भी रेड जोन के जिले तक में नहीं गए। जो लोग कहते थे कि ग्वालियर की जनता से 300 साल का नाता है, वे ग्वालियर में ही हुई घटना पर 300 किमी दूर से शोक प्रकट कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंकज चतुर्वेदी द्वारा कमलनाथ और उनके बेटे के लापता होने का पोस्टर ट्वीट करते ही बयानबाजी शुरू हो गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZkRe5S

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "छिंदवाड़ा में लगे पोस्टर पर भाजपा और कांग्रेस में अब राजनीति शुरू"

Post a Comment