आलोट के उत्कृष्ट स्कूल का रिजल्ट सिर्फ 19.44 फीसदी

दसवीं में सबसे कमजोर रिजल्ट तो जिले के आलोट के उत्कृष्ट स्कूल का रहा है। यहां 144 में स 28 बच्चे ही पास हुए हैं। इसके बाद जावरा के स्कूल रहा है। यहां 56 में से 24 बच्चे ही पास हुए हैं। वहीं सैलाना में 78 में से 39 बच्चे पास हुए हैं। बाजना में 61 में से 38 बच्चे पास हुए हैं। पिपलौदा में 33 में से 20 बच्चे पास हुए हैं। सबसे बेहतर रिजल्ट रतलाम के उत्कृष्ट स्कूल का है। यहां 204 में से 204 बच्चे पास हो गए हैं और रिजल्ट 100 फीसदी रहा है।
प्राचार्य से कारण पूछेंगे : डीईओ केसी शर्मा ने बताया ऐसे स्कूल जिनका रिजल्ट कमजोर रहा है उनकी जानकारी निकाल रहे हैं। कमजोर रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों से इसका कारण पूछेंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

किस उत्कृष्ट स्कूल का रिजल्ट कितना फीसदी रहा
स्कूल पिछले वर्ष इस वर्ष
रतलाम 100 % 100 %
सैलाना 66 % 50 %
बाजना 78 % 62 %
आलोट 52 % 19.44 %
जावरा 49 % 42.86 %
पिपपलौदा 85 % 60.61 %



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iGKQx7

Share this

0 Comment to "आलोट के उत्कृष्ट स्कूल का रिजल्ट सिर्फ 19.44 फीसदी"

Post a Comment