छोटे किसानों को उपज औने पौने दाम पर नहीं बेचना पड़ेगी

मंडी में आने वाले छोटे किसानों को अब अपनी उपज औने-पौने दाम पर नहीं बेचना पड़ेगी। शुक्रवार और शनिवार को अनाज मंडी में खेरची नीलामी होगी। इसमें छोटे किसानों द्वारा लाई जाने वाली एक दो बोरी उपज की नीलामी की जाएगी।
मंडी सचिव एमएल बारसे ने बताया सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार बैंक अवकाश को छोड़कर फुटकर उपज की नीलामी की जाएगी। उक्त दो दिन खुली ट्राली, पिकअप, आयशर की खुली नीलामी नहीं की जाएगी और ना ही खुली मात्रा में उपज लाने वाले वाहनों को मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। अनाज मंडी प्याज की नीलामी व्यवस्था पूर्वत की रहेगी। इसके पहले लॉकडाउन के कारण मंडी में प्लेटफॉम की नीलामी बंद कर दी थी और सिर्फ ट्रालियों में उपज लाने वाले किसानों की उपज की नीलामी ही की जा रही थी। ऐसे में किसानों को अपनी उपज व्यापारियों को औने पौने दाम पर बेचना पड़ रही थी। इस पर दैनिक भास्कर ने समाचार प्रकाशित किया था। इस पर मंडी प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इससे किसानों को सुविधा होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/325m5Vo

Share this

0 Comment to "छोटे किसानों को उपज औने पौने दाम पर नहीं बेचना पड़ेगी"

Post a Comment