तीन साल में 236 करोड़ के काम पूरे, 1660 करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर लाना चुनौतीपूर्ण

हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय शाह ने पिछले 15 वर्षों में 6वीं बार कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। सात बार हरसूद से निर्वाचित शाह के लिए के लिए कोविड-19 के चलते आगामी तीन साल गृह क्षेत्र में 236 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन विकास कार्यों को पूर्ण करना और 1600 करोड़ की लागत से दो वृहद सिंचाई परियोजनाओं को धरातल पर लाना बड़ी चुनौती होगी।

मंत्री शाह के नया कार्यकाल आसान नहीं होगा, क्योंकि डेढ़ साल बाद सत्ता में वापसी के कारण लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा होगी।उधर सरकार के सामने वैश्विक महामारी से निपटने की प्राथमिकता होगी। ऐसे में उनके लिए आगामी 36 माह में 8वें चुनाव की तैयारी के लिए विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल योजनाओं को पूरा करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZvpIkN

Share this

0 Comment to "तीन साल में 236 करोड़ के काम पूरे, 1660 करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर लाना चुनौतीपूर्ण"

Post a Comment