बंद का था आदेश फिर भी खुले विशाल मेगा मार्ट, अपना स्वीट्स समेत 23 प्रतिष्ठान किए सील

शनिवार काे दुकानें बंद रखने के कलेक्टर का पिछले दाे-तीन सप्ताह से उल्लंघन हाे रहा था, जिसके चलते हुए इस बार एसडीएम प्रदीप साेनी और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। खुले हुए 23 प्रतिष्ठानाें काे सील किया। 500 से 5000 रु. तक जुर्माना वसूला।
शहर में खुले मॉल, रेस्टोरेंट, दुकान एवं सांची पाइंट पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दुकानों को सील कर चाबी जब्त की गई। कुछ ही देर में दुकानदारों से आवेदन लिखवा कर गलती स्वीकार कर चाबी वापस देना शुरू कर दिया।
एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई की गई है। विशाल मेगा मार्ट, अपना स्वीट्स, मधुर स्वीट्स, एनीटाइम बैकरी समेत 18 प्रतिष्ठानाें पर कार्रवाई की। नगर निगम ने कुछ ऐसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई की है। ऐसे कुल 23 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। निगम की टीम के 5 झोन प्रभारी एवं सहयोगी टीम ने मास्क नहीं लगाने और साेशल डिस्टेंस ताेड़ने के मामलाें में कार्रवाई कर 17900 रुपए स्पाॅट फाइन वसूला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The order for the bandh was still open, Mega Mart, 23 establishments including Apna Sweets were sealed.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CSqArR

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बंद का था आदेश फिर भी खुले विशाल मेगा मार्ट, अपना स्वीट्स समेत 23 प्रतिष्ठान किए सील"

Post a Comment