पत्नी पर एसिड फेंकने वाला पुलिस हिरासत से भागा, बुदनी से फिर पकड़ा, 2 निलंबित
रुपए के विवाद में पत्नी रागिनी पर एसिड फेंकने वाला राजा माेहल्ला निवासी आराेपी पति कन्हैया उर्फ अजय गुप्ता काेतवाली पुलिस की अभिरक्षा से मंगलवार तड़के भाग गया। एसपी संतोष सिंह गौर ने आरक्षक (888) आविद शाह और प्रधान आरक्षक (141) श्याम राव पांसे काे निलंबित कर दिया। पुलिस पर जब दबाव बढ़ा ताे 17 घंटे बाद (मंगलवार रात 9 बजे) ही आराेपी कन्हैया काे बुदनी ग्वाड़िया के जंगल से ढूंढ निकाला। जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात संत्री आरक्षक आविद शाह टाॅयलेट गया था। इस बीच करीब 4 बजे कन्हैया भाग निकला। आराेपी पर अभिरक्षा से भागने पर धारा 224 काे केस दर्ज किया गया है। एसपी ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम रखा था। एसडीओपी शैलजा पटवा मामले की जांच करेंगी। टीआई संताेष सिंह चाैहान ने बताया आराेपी मंगलवार रात में पकड़ा गया है।
पुलिस कहती रही पत्नी का इलाज करवाने गया
आराेपी कन्हैया के कस्टडी से भाग जाने के बाद पुलिस मामला दबाती रही। पुलिसकर्मी कहते रहे कि आराेपी कन्हैया अभिरक्षा से नहीं भागा है वह पत्नी रागिनी का इलाज करवाने गया है। शाम तक लाैट आएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P4f2Vs
0 Comment to "पत्नी पर एसिड फेंकने वाला पुलिस हिरासत से भागा, बुदनी से फिर पकड़ा, 2 निलंबित"
Post a Comment